एटा, फरवरी 3 -- सोमवार को शहर में स्वास्थ्य विभाग ने एक अपंजीकृत क्लीनिक, पैथोलॉजी सील करने की कार्रवाई की है। इससे शहर के अपंजीकृत क्लीनिक, पैथोलॉजी, अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया। अपंजीकृत नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि आगे भी इसी तरह अपंजीकृतों के विरुद्ध छापामार कार्रवाई चलती रहेगी। सोमवार को अपंजीकृत नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने शहर के मोहल्ला रेवाड़ी स्थित राजू क्लीनिक पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान क्लीनिक में चिकित्सा कार्य कर रहे डा. राजू से अभिलेख दिखने के लिए कहा गया। वह कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। जिस पर क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की। इसके बाद अपंजीकृत नोडल प्रभारी ने अजय पैथोलॉजी पर छापामार कार्रवाई की। यहां भी पंजीकरण संबंधी कोई अभिलेख पैथोलॉजी संचालक नहीं दि...