अमरोहा, अगस्त 20 -- स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में चिकित्सा शिविर का आयोजन कर बुखार की जांच करने के साथ ही चर्म रोग से बचाव की दवाओं का वितरण किया। मंगलवार को क्षेत्र के गांव झंडपुरा व रफातपुरा में अलग-अलग स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। दोनों शिविरों में कुल 75 रोगी देखे गए। बुखार का कोई रोगी यहां नहीं मिला। चर्म रोग से संबंधित 43 रोगी मिले। अन्य बीमारियों से संबंधित रोगियों को भी दवा दी गई। आशा व ग्राम प्रधान के माध्यम से ग्रामीणों को वाटर क्लोरिनेशन की विधि की जानकारी दी गई। शिविर में आरबीएसके टीम की डा.सीमा व अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...