साहिबगंज, फरवरी 14 -- साहिबगंज। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो प्रखण्ड अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर दुर्गा टोले का निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तत्काल शिविर लगाकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर से संबंधित ब्रांडिंग नहीं करने को लेकर प्रभारी को निर्देश दिया कि आरोग्य मंदिर में सभी पदाधिकारी और कर्मचारी (सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सहिया इत्यादि) का नंबर व नाम प्रदर्शित किया जाए। जिससे इलाज में लोगों को आसानी हो सके। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कुल उपलब्ध दवाओं की सूची अपडेट करने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाने, निकटतम रेफरल अस्पताल का नाम और ममता वाहन, 108 का नंबर डिस्प्ले करने के लिए निर्देशित किया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मिलने वा...