जमशेदपुर, दिसम्बर 13 -- ठंड बढ़ने के साथ स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और बचाव का सुझाव जारी किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के झारखंड अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने 9 दिसंबर को ठंड से बचाव को लेकर सभी जिलों में पत्र भेजकर सतर्कता बरतने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा शीतलहरी में बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण के तहत ठंड से बचाव में लोगों को चिकित्सक के सुझाव का पालन करना चाहिए। इसमें घर से बाहर निकलने पर गर्म कपड़े (स्वेटर, दस्ताने, टोपी, मफलर एवं जूते) अवश्य पहनें। शीतलहर के समय चुस्त कपड़े न पहनें, क्योंकि ऐसे कपड़े रक्त संचार को कम करते हैं। शीतलहर के दौरान घर में रहने का प्रयास करें। यात्रा के दौरान श्वसन संक्रमण से बचने के लिए मास्क जरूर पहनें। शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता ब...