मुरादाबाद, जनवरी 20 -- स्वास्थ्य विभाग और मजिस्ट्रेट की संयुक्त कार्रवाई से मंगलवार को क्षेत्र के झोलाछापों में अफरातफरी मच गई। एडी हेल्थ डॉ. आशु अग्रवाल, एसडीएम सदर राम मोहन मीना और नोडल अधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल ने पाकबड़ा और आसपास के क्षेत्रों में अल्ट्रासाउंड सेंटरों और अस्पतालों पर छापेमारी कर जांच की। टीम ने सबसे पहले समाथल रोड स्थित शाहजी नगर में रेखा अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की। इसके बाद मीर अस्पताल और उजाला हेल्थ केयर में अभिलेखों का सत्यापन किया। इसके उपरांत डींगरपुर रोड पर जुमे के बाजार के सामने स्थित अपोलो अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा गया। छापेमारी की सूचना मिलते ही कई झोलाछाप अस्पतालों के संचालक शटर बंद कर मौके से फरार हो गए। टीम के जाने के बाद कुछ स्थानों पर दोबारा शटर खोलकर काम शुरू कर दिया। इसके बाद ...