रांची, अगस्त 19 -- इटकी, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग ने इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला की नर्स के बाद चिकित्सक डॉ नम्रता सिन्हा को भी बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची में तबादला कर दिया। अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को आरोग्यशाला प्रशासन ने डॉ नम्रता सिन्हा को विरमित कर दिया। एक तरफ नर्स विहीन आरोग्यशाला में समय पर चिकित्सा सेवा नहीं होने पर भर्ती मरीजों की मौत हो रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नर्स और चिकित्सकों का तबादला करने में जुटे हैं। वर्तमान में आरोग्यशाला के अधीक्षक के अलावा मात्र तीन चिकित्सक पदस्थापित हैं। आरोग्यशाला में अधीक्षक और उपाधीक्षक के अलावा छह चिकित्सकों का पद है। उपाधीक्षक सहित तीन चिकित्सकों का पद रिक्त है। वहीं आरोग्यशाला में परिचारिका श्रेणी ए के 38 पद हैं जबकि परिचारिका बहन के सात पद हैं। लेकि...