अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- दादों, संवाददाता। क्षेत्र के कस्बा सांकरा में स्थित क्लीनिक को बिना डिग्री धारक छर्रा क्षेत्र के गांव धनसारी निवासी डाक्टर अरमान खान द्वारा संचालन किया जा रहा था। कुछ दिन पूर्व क्लीनिक की शिकायत के आधार पर बीते शनिवार को सीएमओ ऑफिस से आए चिकित्सकों ने क्लीनिक सीज किया। दूसरे दिन सीज क्लीनिक की सील को तोड़कर जर्राह डाक्टर के द्वारा क्लीनिक खोलकर दवा देना शुरू कर दिया। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। क्षेत्र के गांव गोपालपुर प्रदीप पुत्र ज्वालीराम ने बताया मेरी वृद्ध मां शंकरी देवी एकमाह पूर्व खेत पर घूमने गई थी। खेत पर घूमने के दौरान ही उनके पैर में एक कोई छोटा-मोटा कांटा लग गया। कांटा लगने के दूसरे दिन उनके पैर में फलक बन गया। पैर में बनें फलक की दवा दिलवाने कस्बा सांकरा स्थित धनसारी निवासी जर्राह अरमान ख...