लखनऊ, सितम्बर 6 -- स्वास्थ्य विभाग ने अनाधिकृत व बिना पंजीकरण के चल रहे क्लीनिक, अस्पताल और मेडिकल स्टोरों पर शनिवार को छापा मारा। सीएमओ के निर्देश पर अस्पतालों, क्लीनिकों की जांच के लिए गठित टीम में माल सीएचसी के डॉ. उमेश चंद्रा ने क्षेत्र के आधा दर्जन जगहों पर निरीक्षण किया। डॉ. उमेश चंद्रा ने आदर्श मेडिकल स्टोर, हैनीमैन होम्यो क्लीनिक मां हॉस्पिटल, गुड लाइफ पॉलीक्लिनिक, आयुष अस्पताल का मुआयना किया। इसमें आदर्श मेडिकल स्टोर तथा होम्यो अस्पताल बंद मिला। टीम ने सभी को नोटिस जारी किया है। नौ सितंबर को सभी संचालकों से अपने दस्तावेजों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...