लोहरदगा, जुलाई 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में अब तक एक भी डेंगू और चिकन गुनिया के मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं डेंगू और चिकनगुनिया को ले जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। लगातार हो रही बारिश और मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण वायरल बीमारी के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बड़ी है। जिले के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी क्लिनिको में भी बड़ी संख्या में वायरल बीमारी के मरीज पहुंच रहे हैं। डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए जब सिविल सर्जन डॉ. राजू कछप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिले में चिकनगुनिया और डेंगू के अभी तक एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है वही संबंधित बीमारियों को ले स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। जिले के सदर अस्पताल में डेंगू और चिकनगुनिया मरीजों के लिए आधा दर्जन बेड आरक्षित रखे गए हैं। व...