बाराबंकी, फरवरी 7 -- बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के चलाये जा रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान में रिलायंस द्वारा सीएसआर फण्ड से स्वास्थ्य विभाग को दी तीन ट्रूनॉट मशीने सहायक साबित होंगी। टीबी रोगियों की समय पर खोज कर उपचार शुरू कराकर उन्हें रोग मुक्त किया जाएगा। रिलायन्स इंण्डस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से सीएसआर मद से तीन ट्रूनॉट मशीनों को कंपनी के अधिकारी व विंग कमांडर अभिषेक मतिमान जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव को भेंट की। सीएमओ ने कहा कि इन आधुनिक मशीनो से टीबी की जांच का लाभ जनता को प्राप्त होगा। इससे 100 दिवसीय अभियान में नैट परीक्षण में तेजी आयेगी। डॉ. राजीव टंडन जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि सीएचसी रामसनेहीघाट, जाटा बरौली व त्रिवेदीगंज में टूनॉट मश...