जमशेदपुर, जून 27 -- स्वास्थ्य विभाग को पंचायत स्तर पर ममता वाहन के लिए किराए की कार और अन्य वाहन नहीं मिल रहे हैं। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारी ममता वाहन के लिए निजी चार पहिया वाहन मालिकों से लगातार संपर्क कर रहे हैं। दरअसल, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मातृ एवं शिशु सुरक्षा को लेकर का ममता वाहनों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है। इससे हर पंचायत में दो निजी वाहन को चयनित करना है, ताकि जरूरत पड़ने पर गर्भवती को वाहन से निकट के स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में पहुंचाया जा सके। इधर, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारियों को क्षेत्र के पंचायतों में निजी वाहन मालिकों से अनुबंध करने का पत्र भेजा था, लेकिन ज्यादातर लोग ममता वाहन में इस्तेमाल के लिए कार देने पर सहमत नहीं हैं। इससे पंचायत क्षेत्र में ममता वाहन की ...