रामपुर, सितम्बर 19 -- स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अगस्त माह का मानदेय नहीं मिला है। कर्मचारी लगातार मानदेय को लेकर विभाग के चक्कर काट रहे हैं मगर भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिला अस्पताल में 70 से अधिक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। जिले के स्वास्थ्य विभाग में 700 से अधिक संविदा कर्मी और आउटसोर्सिंग कर्मचारी तैनात हैं। इनमें स्टाफ नर्स, कंप्यूटर आपरेटर से लेकर चिकित्सक भी शामिल हैं। इन सभी को अगस्त माह का मानदेय नहीं मिला है। आधा सितंबर बीत चुका है, आउटसोर्स व संविदा से जुड़े कर्मचारी अगस्त माह के मानदेय को लेकर परेशान हैं और वे लगातार स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काट रहे हैं। जिला अस्पताल में करीब 70 से अधिक कर्मचारी इससे प्रभावित हैं और उन्होंने सीएमएस के पास इस समस्या से अवगत भी कराया था। सीएमएस ...