देवरिया, अगस्त 18 -- भाटपाररानी (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। सर्पदंश से युवक की हुई मौत के बाद खामपार थाना क्षेत्र के बंधी भीसा गांव में परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे स्थानीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा से स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम पर सवाल खड़ा करने को लेकर ग्रामीणों से बहस हो गई। तीखी बहस के बाद विधायक ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया, साथ ही पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। अब सोशल मीडिया पर विधायक से बहस करने का दो वीडियो वायरल हो गया है। हलांकि इसकी सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। खामपार थाना क्षेत्र के बंधी भीसा के रहने वाले बिट्टू कुशवाहा की सर्पदंश से 14 अगस्त को मौत हो गई थी। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक सभाकुंवर परिजनों से मिलने गांव पहुंचे और सांत्वना देने लगे। इस बीच कुछ युवक स्वास्थ्य विभाग ...