देवरिया, जून 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में तैनात सहायक शोध अधिकारियों का तबादला होगा। महानिदेशक ने 3 वर्ष से जमे समूह ग के कर्मियों का क्षेत्र, पटल परिवर्तन करने का निर्देश दिया है। कर्मियों का क्षेत्र, पटल परिवर्तन करने का महानिदेशक को प्रमाण पत्र भेजना होगा। तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही क्षेत्र, पटल पर कई सहायक शोध अधिकारी जमें हुए हैं। जिले में डेढ़ दर्जन सहायक शोध अधिकारियों का पद हैं। प्रत्येक विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक- एक सहायक शोध अधिकारी तैनात होने चाहिए। लेकिन कमी के चलते महज सात विकास खण्डों के पीएचसी पर एक-एक तथा जिला मुख्यालय पर एक सहायक शोध अधिकारी तैनात हैं। आठ विकास खण्डों में कमियों के चलते सहायक शोध अधिकारी तैनात नहीं हैं। इससे कार्य प्रभावित होता है। लेकिन अधिकांश सहायक शोध अधिका...