जमुई, मई 10 -- जमुई । निज संवाददाता भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, चिकित्सा समुदाय के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। इसमें सभी डॉक्टरों और अस्पतालों से अपील की गई है कि वे सुरक्षा, सेवा और संयम के साथ देश की सहायता के लिए तैयार रहें। गैर-जरूरी कार्यक्रम स्थगित करने से लेकर आपातकालीन सेवाओं की तैयारी तक, एडवाइजरी में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। सभी अस्पताल और क्लीनिक अपने परिसर में सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करें। इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम की समीक्षा की जाए। आवश्यक दवाइयां, सर्जिकल सामान और ब्लड यूनिट्स का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया जाए। स्टाफ को ट्रॉमा केयर और अधिक मरीजों के आने की स्थिति के लिए तैयार रखा जाए। रोगियों और स्टाफ की सुरक्षा हेतु नियमित मॉक ड्रिल आयोजित की जाएं। सभी अस्पताल प्रशासन से अनुरोध है कि व...