खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग के अब सभी संविदा कर्मियों व कार्यक्रमों का भुगतान कोषागार के माध्यम से किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पूर्व में राशि का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जाता था। इसके लिए जिले के 347 संविदा कर्मियों, 1554 आशा, 78 आशा फेसिलेटरों को पेय आईडी बनाया जा रहा है। इसके साथ ही जेबीएसवाई समेत अन्य स्वास्थ्य विभाग के संचालित योजनाओं का भुगतान भी कोषागार के माध्यम से ही होगा। जिला स्वास्थ्य समिति के जिला लेखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि इसके लिए विभाग के गाइडलाइन के हिसाब से कार्य किया जा रहा है। वहीं सभी कर्मियों का पेय आईडी भी स्थायी स्वास्थ्य अधिकारी के चेकर से ही बनाया जाएगा। अब आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों व कार्यक्रमों का भ...