रांची, नवम्बर 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 से 28 नवंबर तक आयोजित राज्यव्यापी रक्तदान अभियान के तहत मंगलवार को नेपाल हाउस स्थित सचिवालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया। जिसमें नेपाल हाउस सचिवालय के 40 से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों ने रक्तदान किया। शिविर में सदर अस्पताल, रांची के ब्लड बैंक के द्वारा रक्त संग्रह किया गया। शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला, अवर सचिव अजय कुमार सिंह, प्रशाखा पदाधिकारी विशाल कुमार मित्तला एवं प्रशाखा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...