जामताड़ा, जुलाई 17 -- स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न 84 रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति को लेकर डीसी ने की बैठक, दिए निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति से संबंधित बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न सेक्टरों में 84 रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों संग समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर एसी पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...