गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- गाजियाबाद, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में विधिक सलाहकार ने उनके नाम से अदालत में फर्जी जमानत अर्जी दाखिल करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने बागपत की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की है। पीसीपीएनडीटी के जिला समन्वयक उमेश कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उनके नाम से बागपत की अदालत में फर्जी आधार कार्ड और फर्जी हस्ताक्षरों का इस्तेमाल करते हुए अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की गई। जिस समय की उपस्थिति न्यायालय में दिखाई गई, वह सीएमओ कार्यालय में मौजूद थे। उन्होंने इसे अधिवक्ताओं और नोटरी की मिलीभगत बताते हुए इसे गंभीर षड्यंत्र करार दिया है। गुप्ता ने बागपत के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले की एसआईटी या न्यायिक मजिस्ट्रेट से निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि फर्...