देवरिया, मार्च 13 -- देवरिया। स्वास्थ्य विभाग के वाहनों को 3 माह से भुगतान नहीं हुआ है। दिसंबर से लेकर फरवरी तक का वाहनों का भुगतान बकाया है। भुगतान के लिए वाहन स्वामियों के दबाव से ठेकेदार परेशान हैं। बकाया भुगतान को ठेकेदार बार-बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा को गांवों तक पहुंचाने व निगरानी करने को स्वास्थ्य विभाग में 55 वाहन चलते हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके तथा मानिटरिंग में यह सभी वाहन चलते हैं। इन वाहनों को स्वास्थ्य विभाग को ठेकेदार द्वारा आपूर्ति किया जाता है। प्रत्येक विकास खण्ड में तीन-तीन वाहन चलते हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ब्लाकों पर तैनात संविदा के चिकित्सकों व फार्मासिस्टों द्वारा रोस्टर के अनुसार विकास खण्ड के सरकारी विद्यालयों में विजिट करते है...