छपरा, जून 23 -- छपरा, हमारे संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के लिपिकों को राज स्तरीय कैडर घोषित किए जाने का को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में काफी आक्रोश है। सोमवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा के पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया । सिविल सिविल सर्जन को सरकार में भेजने के लिए मांगपत्र सौंपा गया। मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिपिकों का राज्य स्तरीय कैडर घोषित कर दिया गया है। पूर्व में कुछ अन्य संवर्ग को भी राज्य कैडर घोषित कर दिया गया है जिसके कारण लिपिक सहित सभी कर्मियों में इस आदेश के प्रति काफी आक्रोश है। इसी ज्वलंत मुद्दे व अन्य मुद्दों पर पूरे बिहार में प्रदर्शन के माध्यम से आक्रोश व्यक्त किया गया है। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बिहार रा...