गिरडीह, जुलाई 17 -- गिरिडीह। जिला स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ बताए जानेवाली सहिया दीदी को कार्रवाई के रडार पर लेने की तैयारी की जा रही है। विभाग को मातृव्य- शिशु स्वास्थ्य इकाई चैताडीह में ऐसे तीन-चार सहियाओं की कार्यशैली संदिग्ध लग रही है, जो कमीशन के चक्कर में प्रसूता मरीजों को प्राइवेट अस्पताल तक पहुंचा देती है। ऐसे कथित सहिया पर विभाग, पैनी नजर रख रही है। शीघ्र इनको सेवा कार्य से बर्खास्त भी किया जा सकता है। विभागीय सूत्र से यह जानकारी मिल रही है कि सिर्फ ऐसे कथित सहिया पर ही नहीं, इसकी मॉनिटिरिंग कर रहे स्टॉफ (सुपरवाइजर) को भी कार्रवाई सूची में शामिल कर सेवा कार्य से मुक्त किया जाएगा। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने भी स्वास्थ्य सेवाओं में बाधक बननेवाले ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया है। डीपीसी देखेंगे सभी गतिविधियां :मातृ...