आगरा, नवम्बर 17 -- स्वास्थ्य विभाग में पटियाली के ब्लाक प्रोजेक्ट मैनेजर पर झोलाछाप चिकित्सकों से अवैध वसूली करने के आरोप लगे हैं। सीएमओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सकों की दो सदस्यीय टीम को प्रोजेक्ट मैनेजर के विरुद्ध जांच सौंपी है। जांच पूरी होने तक ब्लाक प्रोजेक्ट मैनेजर को सीएमओ कार्यालय से संबद्ध किया गया है। सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने पटियाली के ब्लाक प्रोजेक्ट मैनेजर को सीएमओ कार्यालय से संबद्ध करने के आदेश में कहा है कि ब्लाक प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है। वह समय से कार्यालय नहीं आते हैं। कार्यालय आने पर एक घंटे रूक कर चले जाते हैं। उनके द्वारा फील्ड का कार्य भी नहीं किया जा रहा है। चिकित्साधीक्षक का भय दिखाकर झोलाछाप चिकित्सकों से वसूली करते हैं। संविदा कर्म...