बलिया, अक्टूबर 1 -- बलिया, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के चर्चित लिपिक दयाशंकर वर्मा के खिलाफ विजिलेंस ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसकी जांच लम्बे समय से सतर्कता अधिष्ठान (वाराणसी) कर रही थी। स्थानीय स्तर पर कागजातों के उपलब्ध नहीं कराने के चलते कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (वाराणसी) के निरीक्षक रविंद्र सिंह यादव की ओर से विजिलेंस थाना वाराणसी में दी गई तहरीर के अनुसार, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय (बलिया) के तत्कालीन वरिष्ठ लिपिक और शहर के काशीपुर निवासी दयाशंकर के खिलाफ शासन ने खुली जांच करने का आदेश दिया था। जांच में पाया गया कि लोक सेवक के रुप में कार्यरत रहते हुए जांच के लिए निर्धारित अवधि के दौरान सभी ज्ञात और वैध स्रोतों से 43 लाख 56 हजार 56 रुपये क...