दुमका, फरवरी 15 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ सीके शाही शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जिसमें 4-6 कर्मी छोड़ चिकित्सक सहित अन्य सभी कर्मी अनुपस्थित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार , निदेशक प्रमुख ने उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थित सभी कर्मियों का हाजिरी को काट दिए। बताया गया कि कुछ कर्मीयों की डियूटी नहीं भी थी उसके भी हाजिरी को काट दिया गया है।‌ साथ ही कर्मीयों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने कार्यशैली में सुधार लावें नहीं तो कार्यवाही होगी।‌

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...