नोएडा, अक्टूबर 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एसकेए दिव्या सोसाइटी में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाया गया, जिसमें 16 मरीज ने जांच कराई। इनमें ज्यादातर मरीज को पेट दर्द की शिकायत मिली। बिसरख सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर सचेद्र मिश्रा ने बताया कि पेट दर्द की शिकायत के मरीज अधिक आए हैं। वहीं दस्त के दो मरीज ने जांच कराई। सोसाइटी प्रबंधन से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। सोसाइटी में रहने वाले पंकज, अविनाश ने बताया कि परिसर में 300 से अधिक लोग पेट दर्द, उल्टी और दस्त के शिकार हो चुके हैं। लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं, जिसको देखते हुए बुधवार को सोसाइटी में बिसरख सीएचसी के द्वारा स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया। स्वास्थ्य जांच कैंप में 16 मेरी जांच करने के लिए आए। वही, लोग अभी भी डर के कारण पानी की आपूर्ति का स...