धनबाद, जून 1 -- धनबाद विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने शनिवार को कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। साथ ही तंबाकू से होनेवाले दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी। सभी कर्मियों को कार्यालय परिसर में तंबाकू का सेवन नहीं करने को कहा गया। वहीं जिला नोडल पदाधिकारी ने जिले में संचालित तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर डॉ मंजू दास उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...