कोडरमा, जुलाई 22 -- चंदवारा। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रंजीत कुमार ने चंदवारा स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों से साफ-सफाई व स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी विभिन्न विषयों की जानकारी दली। सफाई को लेकर कर्मचारियों को फटकर लगाया। इस संबंध में उनसे यहां डेंगू जांच कीट की व्यवस्था नहीं होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि शीघ्र की जांच कीट मुहैया करा दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...