रामपुर, फरवरी 28 -- शहर के चादर वाला बाग में स्वास्थ्य विभाग की पुरानी बिल्डिंग को गुरुवार को जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया। इस बिल्डिंग में स्वास्थ्य विभाग के ही कुछ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के परिवार निवास करते थे। सीएमओ ने इस बिल्डिंग को जर्जर घोषित करते हुए गिराने के आदेश जारी कर बिल्डिंग खाली करने के नोटिस जारी किए थे। इसको लेकर बीती 24 फरवरी को पीड़ित परिवारों से सीएमओ की झड़प भी हुई थी। जिला अस्पताल में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी लंबे समय से चादरवाला बाग में बनी स्वास्थ्य विभाग की आवासीय बिल्डिंग में अपने परिवार के साथ में रह रहे थे। सीएमओ ने इस बिल्डिंग को काफी पुरानी और जर्जर बताकर इसको गिराने के आदेश जारी किए थे। 20 फरवरी को बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा कर बिल्डिंग में रह रहे परिवारों को बिल्डिंग खाली करने का तीन दिन का समय दिया था। ...