हापुड़, फरवरी 17 -- स्वास्थ्य विभाग में संविदा में डीईओ के पद पर तैनात रही एक महिला कर्मचारी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पीड़िता ने शिकायती पत्र में बताया कि वह अनुसूचित जाति से संबंधित बेसहारा महिला है। पूर्व में स्वास्थ विभाग में एन.पी.सी.बी (डी.ई.ओ) के पद पर वर्ष 2017 में तैनात हुई थी। पीड़िता के विरूद्ध षडयन्त्र करके फर्जी आयुष्मान बनाने के संबंध में थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी जांच में पीड़िता निर्दोष पाई गई थी। उक्त वाद में अंतिम आख्या न्यायालय को प्रेषित की गई जोकि न्यायालय द्वारा वर्ष 2023 में स्वीकार कर ली गई। पीड़िता जब चिकित्सा अवकाश पर थी तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारयों ने षड़य...