पलामू, मई 14 -- मेदिनीनगर , प्रतिनिधि। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर के पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने मंगलवार को कहा कि पलामू जिला में स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे है। यहां के गरीब लोगों की जान की कीमत स्वास्थ्य विभाग की नजर में दो कौड़ी का है। इसकी बानगी तब देखने को मिला जब सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली 20 दवाओं में से 18 दवाओं की जांच में नकली व गुणवत्ताहीन पाया गया। पलामू जिला में स्वास्थ्य व्यवस्था, जिला प्रशासन व राज्य सरकार तीनो मिल कर ग़रीब मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। यह बहुत ही शर्मनाक व चिंताजनक घटना है जिसे हम पार्टी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। यह घटना बहुत बड़े घोटाले को उजागर कर रही है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों की संलिप्तता सामने आ सकती है। आशुतोष तिवारी ने कहा कि शीघ्र ...