पूर्णिया, जून 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलाधिकारी अंशुल कुमार अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन महानंदा सभागार समाहरणालय में आयोजित किया गया। जिसमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, आउटडोर मरीज़ एवं टीकाकरण की उपलब्धि पर समीक्षा की गयी। बैठक में सिविल सर्जन,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी के अतिरिक्त सभी स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी यथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक को अपने-अपने संस्थान में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया गया। सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को आशा की समीक्षा कर अपने-अपने पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव के लि...