बुलंदशहर, अगस्त 31 -- स्वास्थ्य विभाग में व्यवस्थाओं में लगातार सुधार हो रहा है। अब हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में जुलाई महीने में प्रदेश में जनपद को 16 वीं रैंकिंग मिली है। जून महीने में जनपद 19 वें स्थान पर था। रैंकिंग में सुधार के लिए सीएमओ ने टीम के कार्य की सराहना की है। वर्ष 2024 में स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग ज्यादा अच्छी नहीं थी, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने पर रैंकिंग में बदलाव हो रहा है। अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने में जनपद 16 वें स्थान पर आ गया है। जून महीने में हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में बुलंदशहर जनपद का 19वां स्थान था। अब जुलाई माह की हेल्थ डैशबोर्ड में 16वां स्थान मिला है। सभी सीएचसी प्रभारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश देने के साथ लगातार जोर दिया जा रहा है। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया...