रुडकी, नवम्बर 26 -- प्रशासन ने बुधवार सुबह पुलिस बल की मौजूदगी में इमलीखेड़ा रोड स्थित भूमि पर बने अवैध मजार और अन्य अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। बुधवार को सुबह होते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और पहले से चिन्हित अतिक्रमण की पुष्टि के बाद हटाने की प्रक्रिया शुरू की। कुछ ही समय में स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर बना अवैध निर्माण पूरी तरह हटा दिया गया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा। जिससे किसी भी प्रकार की अवांछित स्थिति न उत्पन्न हो सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की यह भूमि सार्वजनिक उपयोग के लिए है और इस पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने व...