बांका, जून 29 -- चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर शनिवार को सीएचसी चान्दन में प्रसव के उपरांत जननी एवं बाल स्वास्थ्य हेतु नवजात शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से आधा दर्जन से अधिक धात्री महिलाओं के बीच जच्चा-बच्चा किट का वितरण किया गया। किट का वितरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार के द्वारा किया गया। डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि यह पहल माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता का परिणाम है, जिसके अंतर्गत सीएचसी में प्रसव के बाद सभी धात्री महिलाओं को यह विशेष पोषण किट उपलब्ध कराई जा रही है। इस किट में 200 ग्राम सुधा घी, 350 ग्राम नमकीन दलिया, 365 ग्राम खिचड़ी प्रीमिक्स, तीन नग बेसन की बर्फी एवं दो नग प्रोटीन बार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य प्रसव के बाद महिलाओं ए...