मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। एनओसी नहीं मिलने के कारण बीएमएसआइसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड) की परियोजनाएं बाधित है। कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में बीएमएससीआइएल की तीन परियोजनाओं को लेकर स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इसके लिए भूमि का चयन भी हो चुका है, लेकिन अंचलाधिकारी के स्तर से एनओसी नहीं दिए जाने के कारण कार्य शुरू होने में परेशानी हो रही है। इस कारण सीमांकन और मापी का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। उक्त भूमि पर निर्माण से पूर्व चहारदीवारी खड़ी की जानी है। जबतक सीमांकन नहीं होगा चहारदीवारी निर्माण में परेशानी हो रही है। इसे लेकर बीएमएससीआइएल के प्रबंध निदेशक ने डीएम को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी है। बताया कि वर्तमान में तीन परियोजनाओं को पूरा किया जाना है। उ...