पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में डिप्थीरिया एवं टिटनेस टीकाकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें बच्चों का टीकाकरण किया गया। टनकपुर रोड स्थित ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत डिप्थीरिया एवं टिटनेस रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय की कक्षा पांच और कक्षा दस के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। प्रबंधक देवेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को संक्रामक रोगों से सुरक्षित रखना तथा टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाना था। टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ने भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्...