आगरा, मई 4 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलराम गेट इलाके में संचालित एक निजी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम से सील कर दिया। दरअसल प्रसव के दौरान इस हॉस्पीटल में एक महिला की मौत हो गई थी। अस्पताल संचालक ने महिला को रक्त चढ़ाया था, लेकिन उसके संबंध में स्वास्थ्य विभाग को कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद विभाग ने नोटिस जारी किया था। बता दें कि गत माह मीरा देवी पत्नी धर्मेंद्र निवासी नगला कसोन एटा कर शहर के बिलराम स्थित मां भगवती अस्पताल में प्रसव कराया गया था। इस दौरान चिकित्सक ने उसे रक्त भी चढ़ाया था, लेकिन बाद में उसकी तबियत और अधिक बिगड़ गई। उपचार के दौरान ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए अस्पताल पर नोटिस चस्पा किया था। संचालक को दस्तावेज समेत सीएमओ कार...