अमरोहा, जनवरी 14 -- हसनपुर, संवाददाता। शहर में संचालित एक अस्पताल पर छापामार कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य टीम ने सीज करने की कार्रवाई की। तीन दिन में अस्पताल संचालन से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर मुकदमा दर्ज किए जाने की चेतावनी भी दी। स्थानीय सीएचसी प्रभारी डॉ.धुर्वेंद्र सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को विभागीय टीम ने संभल बस स्टैंड चौराहे के पास संचालित भारत हॉस्पिटल पर छापामार कार्रवाई की। हॉस्पिटल की ओटी एवं मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। मेडिकल स्टोर पर मिलीं विभिन्न प्रकार की दवा को भी जब्त कर लिया गया। डॉ.धुर्वेंद्र ने बताया कि शिकायत पर भारत हॉस्पिटल को सील किया गया है। संचालक को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। तीन दिन में दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराए ज...