बिजनौर, दिसम्बर 20 -- मुख्य चिकित्साधिकारी बिजनौर के आदेश पर नोडल अधिकारी क्वेक्स डा. केके राहुल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बढ़ापुर पहुंचकर अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक को सील कर दिया। जबकि एक अन्य को नोटिस दिया। शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी बिजनौर के आदेश पर डा. केके राहुल नोडल अधिकारी (क्वेक्स) एवं डा. विशाल दिवाकर चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगीना द्वारा संयुक्त रूप से बढ़ापुर में चिकित्सा कार्य कर रहे अमित कुमार प्रजापति पुत्र हरपाल सिंह, कुंजेंटा रोड बढापुर के अवैध क्लीनिक की जांच की। अमित कुमार क्लीनिक पर मरीज देखते हुये पाये गये लेकिन उनके पास मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से संबंधित रजिस्ट्रेशन आदि का कोई भी प्रमाण पत्र न मिलने पर कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील किया गया। इसके अलावा एक अन्य चिकित्सक को न...