बागपत, जुलाई 10 -- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को रमाला में कार्रवाई करते हुए एक झोलाछाप कथित डाक्टर पर कार्रवाई करते हुए उसका क्लीनिक बंद करा दिया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बिना किसी डिग्री के क्लीनिक खोलकर आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड करने की शिकायतों पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने रमाला में कार्रवाई की। यहां एक कथित झोलाछाप का क्लीनिक बंद करा दिया। विभाग के जिला नोडल अधिकारी डा. मसूद अनवर ने बताया कि आरोपी साकिब कांधला का रहने वाला है और रमाला में लम्बे समय से क्लीनिक चला रहा था। उसके खिलाफ थाना रमाला में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...