पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- अमरिया। कस्बे में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिकों पर सीएचसी प्रभारी अनिकेत गंगवार और चिकित्सक मंजीत सिंह ने छापामार कार्रवाई की, जिसमें तीन डेंटल क्लीनिक और एक मिर्जा पैथालोजी लैब संचालकों के पास आवश्यक दस्तावेज न होने पर क्लीनिक को सीज करने की कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है। इस कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में खलबली मच गई। सीएचसी अधीक्षक अनिकेत गंगवार ने बताया कि फर्जी अभिलेखों पर संचालित हो रहे क्लीनिकों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...