हरदोई, फरवरी 7 -- हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला महोलिया शिवपार विकास नगर स्थित एक निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। अस्पताल संचालक को नोटिस जारी की गई है। जवाब आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। नोडल अधिकारी डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि धियर महोलिया निवासी भूतपूर्व सैनिक सोनपाल ने शिकायत की थी। आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी के पेट में बच्चा पल रहा था। तबीयत खराब होने पर वह निजी अस्पताल में परामर्श के लिए ले गया था, जहां पर भर्ती कर लिया गया और इलाज में लापरवाही की गई। डिस्चार्ज मांगने पर देरी की गई। मामले में डॉ. राजीव रंजन मिश्रा ने अपनी टीम के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया है। वहां पता चला कि जो डॉक्टर है वह आयुर्वेदिक का है। उसे सात दिन का समय देते हुए नोटिस जारी की गई है...