मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मूंढापांडे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर अवैध क्लीनिक सील किया । भोजपुर चिकित्सा प्रभारी मोहम्मद अशरफ ने बताया कि शिकायत पर सीएमओ के आदेश पर 25 सितंबर को खपरैल की मिलक एक क्लीनिक पर छापा मारा। इस दौरान डाक्टर छुटट्न से चिकित्सा संबधी कागज मांगे गए लेकिन वह कोई उपलब्ध नहीं करा सका। क्लीनिक में फायर सेप्टी की कोई व्यवस्था नहीं थी। चिकित्सा प्रभारी डाक्टर मोहम्मद अशरफ ने बताया कि क्लीनिक सील कर दिया है और रिपोर्ट के लिए मूंढापाडे थाना प्रभारी को पत्र भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...