बागपत, अक्टूबर 6 -- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को कस्बे के राठौड़ा रोड पर एक अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की। बिना किसी चिकित्सक, तकनीशियन के अल्ट्रासाउंड कर रहे सेंटर पर मौजूद कुछ लोग तो मौके से भाग निकले। इसके बाद टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मसूद अहमद व नायब तहसीलदार अतुल रघुवंशी ने पुलिसबल के साथ रठौड़ा रोड़ पर स्थित मनीष अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा। जांच में पता चला कि अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना रेडियोलॉजिस्ट के चल रहा था। टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करते हुए नोटिस जारी कर दिया है। डॉ मसूद अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिल रही थी कि मनीष अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना रेडियोलॉजिस्ट के चल रहा है। सेंटर पर तैनात अन्य स्टाफ ही मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर रहे थे। जांच में पता चल...