अयोध्या, दिसम्बर 1 -- - सोहावल तहसील के ग्राम बसहा में चेचक का प्रकोप फैलने पर रोकथाम व उपचार के उपाय करने की मांग - सीएमओ ने प्रकरण में मेडिकल कैम्प लगाने का सीएचसी अधीक्षक को दिया निर्देश अयोध्या, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की टीम सोहावल तहसील के ग्राम बसहा में कथित चेचक का प्रकोप फैलने की जांच करेगी। पीएमजोकेवाई के जिलाध्यक्ष गनेश्वर चौहान ने इसको लेकर सीएमओ को प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर सीएमओ डा. सुशील कुमार बानियान ने सोहावल सीएचसी के अधीक्षक को गांव में मेडिकल टीम भेजने का निर्देश दिया है। गनेश्वर चौहान ने अपने प्रार्थनापत्र में बताया है कि सोहावल तहसील के ग्राम बसहा मौजा हाजीपुर बरसेंडी थाना रौनाही में चेचक के प्रकोप से कई लोग बीमार हो गए है। 30 नवम्बर को करीब आठ बजे इस गांव के रहने वाले 38 वर्षीय जगन बहादुर ...