लखनऊ, जनवरी 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता गणतंत्र दिवस परेड के दौरान निकाली गईं कुल 22 झांकियों में से स्वास्थ्य विभाग की झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। विभाग की ओर से पेश की गई झांकी में टीबी उन्मूलन से संबंधित गतिविधियों को प्रभावशाली तरीके से दर्शाया गया था। गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवेल ने पुरस्कार स्वरूप ट्राफी प्राप्त किया। इस मौके पर राज्य क्षय रोग अधिकारी डा. शैलेंद्र भटनागर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...