छपरा, नवम्बर 21 -- भ्रूण हत्या से लेकर गलत उपचार तक के खेल भी सामने आये इसे किसी पेज की लीड ली जा सकती है। तरैया, एक संवाददाता। बिना रजिस्ट्रेशन और बिना वैध दस्तावेजों के चल रहे नर्सिंग होम व निजी क्लीनिक की हकीकत एक बार फिर सामने आई है। सिविल सर्जन के आदेश पर शुक्रवार को तरैया और मढ़ौरा इलाके में चिकित्सा पदाधिकारियों की संयुक्त टीम ने जांच में इसका खुलासा किया है। तरैया रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. आलोक बिहारी शरण व नहरपुर मढ़ौरा अस्पताल के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के अधिकतर नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित हैं। कई संस्थानों में न फॉर्मेसी है, न रजिस्ट्रेशन और न ही प्रशिक्षित चिकित्सक। जांच टीम के अनुसार कई जगहों पर फर्जी डॉक्टरों द्वारा प्रसव कराया जाता है। नवजात शिशुओं को जन्म के बाद स्वस्थ होने के बावजूद शीशे में रखकर...