शामली, अप्रैल 17 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर नगर पंचायत द्वारा यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम ऊन को शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की थी, जिस पर तहसील प्रशासन के साथ लोकनिर्माण विभाग ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया। बुधवार की सुबह ऊन रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के बाहर नगर पंचायत द्वारा यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाने के लिए बुनियाद खोदी गई थी।जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण चौधरी ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के आदेश पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर तरुण चौधरी द्वारा एक शिकायती पत्र एसडीएम ऊन को देते हुए निर्माण कार्य को रुकवाने की मा...