हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ. रमेश कुंवर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ लक्सर रोड पर स्थित पांच अस्पतालों में छापेमारी की गई। इस दौरान सेठी नर्सिंग होम में पैथोलॉजी लैब के करार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। वहीं शांति चैरिटेबल हॉस्पिटल में भी संचालक अनुपस्थित पाए गए और अस्पताल द्वारा आवश्यक दस्तावेज पूर्ण रूप से प्रस्तुत नहीं किए गए। एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर ने दोनों चिकित्सालयों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि तीन दिन के भीतर सभी अभिलेखों के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में उपस्थित हों, अन्यथा उनके खिलाफ आर्थिक दंड और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...